मैं टीएमसी में हूं ही नहीं, बीजेपी में कोई काम मिलेगा तो करूंगा: मुकुल रॉय
पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने एक बार फिर से ये दावा किया है कि वो बीजेपी में हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान जब रॉय से पूछा गया कि क्या वो टीएमसी से इस्तीफ़ा देंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो टीएमसी में हैं ही नहीं.
मुकुल रॉय ने दो साल पहले हुए बंगाल चुनाव के बाद बीजेपी छोड़कर दोबारा टीएमसी जॉइन की थी. हालांकि, मुकुल रॉय ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि वो अभी भी बीजेपी में ही हैं.
मुकुल रॉय के वापस तृणमूल में जाने के बाद बीजेपी ने इसे धोखा बताया था.
हालांकि, रॉय ने अब कहा कि उन्होंने कोई धोखा नहीं दिया है. अगर उन्हें बीजेपी कोई काम देगी तो वो करेंगे और अगर उनसे कोई मिलना चाहेगा, तो वो मिलेंगे.
तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक मुकुल रॉय साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
साल 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के टिकट पर सदन में पहुंचे.
हालांकि बाद में वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिए बिना तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट गए.
मुकुल रॉय ने कहा, “कुछ समय से मेरी सेहत ठीक नहीं है, इसलिए मैं राजनीति से दूर था. लेकिन अब मैं ठीक हूं और राजनीति में दोबारा से सक्रिय होऊंगा.”