Gadar 2 Review: सनी देओल ने मचाया गदर!
Gadar 2 Review: गदर एक प्रेम कथा. ये फिल्म जो हर हिन्दुस्तानियों के दिल-ओ- दिमाग में बसी हुई है. तारा सिंह औऱ सकीना की प्रम कहानी से लेकर पाकिस्ताव की जमीन पर सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन तक. 2001 में रिलीज हुआ इस फिल्म में कई ऐसी चीजें भी थी जिसे आज भी लोग उतना ही पसंद करते है. जितना की फिल्म के रिलीज के वक्त किये थे. दरअसल. ये प्रेम कहानी अब और भी आगे बढ़ चुकती है. क्योंकी 22 साल बाद अब गदर 2 आने जा रही है. जिसका 26 जुलाई को ट्रेलर जारी किया गया था.
ट्रेलर में कितना गदर मचा पाए सनी देओल?
Gadar 2 Review: जानकारी के लिए आपको बता दे की गदर के पहले पार्ट में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को लाने पाकिस्तान गये थे. वहीं रिलीज हुए नए ट्रेलर को देखकर ये बात तो साफ हो गया है की इस बार तारा अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाएंगे.
दरअसल, द्रेलर देखने के बाद गदर की कहानी एक बार फिर से दिमाग में फ्लैशबैक की तरह घूमने लगी है. लेकिनचलिए अब यहां पर ये समझने की कोशिश करते है की क्या सच में सनी देओल गदर मचाने में कामयाब हुए है. आपको बता दे की गदर 2 के ट्रेलर में सनी देओल को देखने के बाद.
22 साल पुराने वाले वही तारा सिंह की याद आ जाती है जो अकेले पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख देता है. अगले पार्ट को बनाने में मेकर्स ने काफी लंबा समय तो ले लिया, लेकिन 22 सालों के बाद भी सनी देओल ट्रेलर में उसी जज्बे के साथ दिखाई दे रहे है.
सनी देओल ने फिर से पाकिस्तान में मचाया तहलका
Gadar 2 Review: बता दे की लोगो को ट्रेलर में सनी देओल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा जो की सनी के बेटे के रोल में है उन्हे भी लोगो नें खुब पसंद किया. वही बता दे की 3 मिनट 2 सेकेंड के इस ट्रेलर में अमीषा पटेल को काफी कम स्पेस मिला है, जिसमें वो कुछ खास लोगो को पसंद नही आई लेकिन कई बार ऐसा होता है जब फिल्म में कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसकी ट्रेलर में उम्मीद ही नहीं होती है. इसलिए फिल्म में अमीषा पटेल को कितना लंबा स्पेस मिलेगा औऱ वो कितना कमाल दिखा पाएंगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. वही आपको कैसी लगी गदर 2 हमें कॉमेंट करके जरूर बताए.
ये भी पढ़ें: Rocky और Rani ने किया Box Office को खत्म!
1 thought on “Gadar 2 Review: सनी देओल ने मचाया गदर!”