‘दही’ शब्द पर आपत्ति के बाद एफएसएसएआई ने आदेश वापस लिया

फ़ूड सेफ़्टी रेग्यूलेटर ने दही के पैकेट पर हिंदी में नाम के इस्तेमाल का आदेश वापस ले लिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और दूध उत्पादकों के विरोध के बाद ये फ़ैसला लिया गया है.
फ़ूड सेफ़्टी एंड स्टैंडर्ज अथॉरिटी (एफएसएसएआई) ने तमिलनाडु के दूध उत्पादकों को आदेश दिया था कि दही के पैकेट पर अंग्रेज़ी के नाम ‘कर्ड’ और तमिल के ‘तयीर’ के बदले हिंदी के ‘दही’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए. मख्खन और ‘चीज़’ के लिए भी ऐसे ही निर्देश दिए गए थे.
स्टालिन ने इस कदम को हिंदी थोपने वाला बताया था. दूसरी पार्टियों ने भी विरोध जताया था.
हालांकि विवाद शुरू होने के बाद एफ़एसएसएआई ने इसमें बदलाव के निर्देश दिए.
नए निर्देश में कहा गया कि अंग्रेज़ी के ‘कर्ड’ के साथ अलग अलग पांच भाषाओं में नाम लिखा दा सकता है, इनमें हिंदी के ‘दही’ और तमिल के ‘तयीर’ शामिल हैं.