अपराधियों के सफ़ाए का मतलब उन्हें मार देना नहीं है: नीतीश कुमार

Nitish kumar

Atique Ashraf Death: बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की हत्या के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराधियों के सफ़ाए का मतलब ये थोड़े ही है कि उन्हें मार दीजिए.

उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया कि जेल में कोई जाएगा तो इसका मतलब है कि उसे मार दीजिए, ऐसा कोई नियम है?

नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट तय करती है कि किस को क्या सज़ा होगी, संविधान किस लिए है.

उन्होंने कहा कि किसी क़ैदी को पुलिस इलाज के लिए लेकर जा रही है तो पुलिस को देखना चाहिए था कि वहां पर कैसे लोग मौजूद हैं, किसी को सज़ा हुई है वो अलग मसला है लेकिन अगर आप किसी को लेकर जा रहे हैं और उसे ऐसे मार दिया जाए, ये घटना बेहद दुखद है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *