BJP की पहली लिस्ट आते ही शुरू हुई बगावत

राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अब टिकट कटने वाले नेताओं का विरोध भी सामने आने लगा है. राजस्थान के भरतपुर में नगर विधानसभा टिकट कटने से नाराज पूर्व विधायक अनिता सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार बीजेपी के सामने अपनी निर्दलीय ताल ठोंक सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो, यह बीजेपी के लिए नुकसानदायक होगा.

दरअसल, बीजेपी से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक अनिता सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. वही बता दे की अनिता सिंह बीजेपी से दो बार विधायक रह चुकी है.. इस दौरान अनिता सिंह 2008 और 2013 में विधायक रही. जबकि 2018 में अनिता सिंह को हार का सामना देखना पड़ा. इसके चलते इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. उधर, टिकट कटने से खफा अनिता सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मेरे पास नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोगों के फोन आ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करती हूं. अभी मैं जयपुर हूं. मंगलवार शाम तक आपके बीच उपस्थित होऊंगी. उसके बाद अपने मन की बात आपके बीच रखूंगी.इस पर आपका जो भी आदेश होगा। वह सर आंखों पर होगा.

बालकनाथ का अलवर में शुरू हुआ विरोध

इधर, अलवर में भी सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट मिलने से तिजारा से पूर्व विधायक मामन यादव ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां मामन यादव ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि तिजारा से बाबा बालक नाथ को टिकट मिलने से स्थानीय नेताओं में नाराजगी है. पूर्व विधायक मामन सिंह यादव नें कहा है कि बालक नाथ को अचानक तिजारा की जनता पर थोपा गया है. इससे तिजारा की जनता में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जनता की महापंचायत ने उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. इधर, उनके समर्थक स्थानीय लोगों ने कहा कि बाबा की पेटी यहां से खाली की जाएगी.

देवजी पटेल के खिलाफ दानाराम ने खोला मोर्चा

सांचौर में भी पार्टी ने सांसद पर दांव खेला है.यहां पार्टी ने देवजी पटेल के नाम पर मुहर लगाई है. लिहाजा बीजेपी के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व प्रत्याशी दानाराम चौधरी ने विरोध जताया है. दोनों बीजेपी नेताओं के समर्थकों ने मंगलवार को यहां सभा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हुए टिकट बंटवारा दोबारा विचार रखने की मांग की.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *