NMACC में NEETA AMBANI का शानदार डांस, हटेंगी नहीं आपकी नज़रें

Neeta

नीता अंबानी ने शुक्रवार रात मुंबई में NMACC के उद्घाटन समारोह में अपनी जबरदस्त performance से चार चांद लगा दिए.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने क्लचरल सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर है। इसे शॉर्ट फॉर्म में NMACC कहा जाएगा। इस सेंटर के उद्घाटन में तमाम बिजनेसमैन से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स, पॉलिटीशियन, बॉलीवुड स्टार्स, हॉलीवुड स्टार्स समेत कई नामचीन हस्तियां नजर आईं।

परफॉर्मेंस से नीता ने बांधा शमा

इस दौरान नीता अंबानी ने अपने प्रोग्राम में एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। नीता अंबानी ने NMACCमें ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन पर भव्य डांस किया। नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत लगीं। उन्होंने गुलाबी और लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था। उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। एक मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया।

अपने कल्चरल सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कहा कि मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे। इस दौरान भी नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी जिस पर उन्होंने ग्रीन कलर की हैवी ज्वैलरी कैरी की हुई थी।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कई नामचीन दिग्गज नजर आए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अभिनेता आमिर खान, दीपिका पादुकोण, सद्गुरु जग्गी वासुदेव सहित कई स्टार्स ने शिरकत करके सुर्खियां बटोरीं।

इवेंट में आलिया भट्ट, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, सलमान खान, गौरी खान, सुहाना खान जैसे कई स्टार्स भी दिखाई दिए। इवेंट में बॉलीवुड के साथ ही साथ हॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की। इसमें मॉडल जीजी हदीद और निक जोनस का नाम भी शामिल है। निक जोनस पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ इवेंट में नजर आए।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *