लाखो की तदाद में, नर्क जैसी ज़िंदगी बिताते रोहिंग्या बच्चें
Bangladesh Refugee living as hell:- बांग्लादेश के इस कैंप में बुरे हालातो से जुझ रहे लाखों रोहिंग्या शरणार्थी.
बांग्लादेश में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा अस्थाई शरणार्थी शिविर जहां क़रीब 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थी रहते है.
ये कैंप हाल ही में आए चक्रवाती तूफ़ान से बाल-बाल बचा.
राहत संस्थाओं का कहना है कि इस वाक़ये से पता चलता है कि यहां रह रहे शरणार्थी कितनी ख़तरनाक स्थिति में हैं.
रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार में रहने वाले कई अल्पसंख्यक समुदायों में से एक हैं.
साल 2017 के अगस्त में सेना की कार्रवाई की वजह से लाखों लोग बॉर्डर पार कर बांग्लादेश आए जहां ये कॉक्स बाज़ार के आसपास कैंप में रहने लगे.
पांच साल बाद कैसे हैं यहां रोहिंग्या शरणार्थियों के हालात. कवर स्टोरी में इसी की बात.
यें भी पढे़:- https://newsworldindia.org/imran-khan-on-bail-imran-khan-did-not-reach-islamabad/