अनुपम खेर ने मनाया दोस्त सतीश कौशिक का जन्मदिन…

anupam kher celebrates satish kaushik birthday

Screenshot grabbed from Instagram- Anupam Kher

Anupam Kher Celebrates Satish Kaushik’s Birthday: अनुपान खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक की याद में उनका जन्मदिन मनाया और सोशल मीडिया (Social Media) पर इमोशनल मेसेज लिखते हुए उनको अपने जन्मदिन का जन्श्र देखने के लिए बुलाया है।

अनुपम ने मनाया सतीश का बर्थडे

66 साल के सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। आज के दिन इंडस्ट्री के सभी लोग उनको याद कर रहे हैं क्योंकि आज (13 अप्रैल) को सतीश का जन्मदिन होता है। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनका जन्मदिन मनाया। साथ ही उन्होंने सतीश के करीबी लोगों को इन्वाइट भी किया है।

अनुपम ने एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बोला है कि वह उनका बर्थडे धूम धाम से मनायेंगे और अपने दोस्त, सतीश के लिए एक सीट ख़ाली रखेंगे। उन्होंने अपने दोस्त को इन्वाइट करते हुए बोला है कि सब उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखें।

इंस्टाग्राम पर शेयर की रील

अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए इंस्टाग्राम पर एक रील (Instagram Reel) शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, “मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज बेसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते। मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा birthday मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसीलिए मैंने फ़ैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीक़े से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट ख़ाली होगी। come my friend and watch us celebrate.”

फैंस को पसंद आया अनुपम का अंदाज़

सोशल मीडिया पर सभी ने अनुपम खेर को हौसला दिया और सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि भी दी। अनुपम खेर के फैन्स ने उनको दोस्ती की मिसाल कहते हुए उनकी काफ़ी तारीफ़ की। उनका अपने दोस्त को याद करते हुए जन्मदिन मनाने (Anupam Kher Celebrates Satish Kaushik’s Birthday) का फ़ैसला लोगों को काफ़ी पसंद आया। फ़ॉलोवर्स उनके पोस्ट पर बहुत से कमेंट करें हैं जिसमें वह उनकी दोस्ती की तारीफ़ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cq9V1H-ISum/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम ने ही दी थी निधन की जानकारी

9 मार्च को अनुपम ने ही सोशल मीडिया के ज़रिए अपने दोस्त के गुज़र जाने की जानकारी दी थी। एक्टर ने लिखा था, ‘मैं जानता हूं’ मौत इस दुनिया का अंतिम सच है! ,लेकिन मैंने अपने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा,  45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम !! सतीश, आपके बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं होगा! ओम शांति!’ यह खबर सुनके सभी लोग सदमें में थे। वह एक कमाल के एक्टर थे और आज उनके जन्मदिन पर सभी उनको याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दे रह हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *