गोरता शहीद स्मारक क्या है जिसका अमित शाह ने किया उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में ‘गोरता शहीद स्मारक’ और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक को देश को समर्पित किया है.
हैदराबाद के निजाम के शासनकाल में मारे गए करीब 200 लोगों की याद में कर्नाटक के गोरता में ‘गोरता शहीद स्मारक’ का निर्माण किया गया है.
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि वे खुश हैं कि उस जगह पर आज स्मारक बना है, जहां कभी रजाकारों ने 200 लोगों को मार दिया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार आज भी हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने से हिचकिचाती है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को बड़े स्तर पर मनाने का फैसला किया है.
17 सितंबर, 1948 को हैदराबाद के निजाम ने भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद युद्धविराम का एलान किया था. उसकी याद में ही हर साल इस दिन को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाया जाता है.