अजीत डोभाल की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक, पाकिस्तान-चीन होंगे शामिल?

शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज यानी बुधवार को दिल्ली में बैठक होनी है.

इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.

एससीओ में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, किर्गिस्तान, कज़ाख़स्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान सदस्य देश हैं. आठ देशों के संगठन – एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष भारत है.

भारत ने इस बैठक में शामिल होने का न्योता पाकिस्तान और चीन को भी दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्सकी मानें तो पाकिस्तान और चीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल हो सकते हैं.

भारत ने जब पाकिस्तान को इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था तो माना जा रहा था कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने की दिशा में बढ़ सकते हैं.

बैठक में रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलोई पेत्रुशेव भी शामिल होंगे.

एससीओ के बारे में कुछ और बातें

एससीओ को साल 2001 में बनाया गया था.

तब चीन, रूस और चार मध्य एशियाई देशों कज़ाख़स्तान, किर्ग़िस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना की और नस्लीय और धार्मिक चरमपंथ से निपटने और व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए समझौता किया.

भारत साल 2017 में एससीओ का पूर्णकालिक सदस्य बना. 2005 से पहले भारत को पर्यवेक्षक देश का दर्जा प्राप्त था.

एससीओ में चीन, रूस के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है. भारत का क़द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है. एससीओ को इस वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन माना जाता है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *