90 के दशक के लोगों को याद आएगा बचपन

34 साल बाद लौट रहा है ‘ताकेशी कैसल’

90 के दशक के बच्चों को एक गेम शो जरूर याद होगा जिसमें सीटी बजते ही बहुत सारे लोग भागना शुरू कर देते थे. उस समय खेल में बच्चों के सामने कई चुनौतियां आती हैं लेकिन पार कुछ ही लोग कर पाते थे. मेरें इतना explain करने पर तो आप समझ ही गए होंगे और अगर नही समझे है तो आपको बता दे की यहां हम जापानी गेम शो ‘ताकेशी कैसल’ के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें जावेद जाफरी को कमेंट्री करते हुए देखा जाता था. आखिरकार 34 साल बाद एक बार फिर ये शो दर्शकों के बीच वापसी कर रहा है. वही बता दे की इस नए ‘ताकेशी कैसल’ में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम कमेंट्री करते हुए देखने को मिलेगा. वही इस नए सीजन का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में ज्यादा धमाल भी दिखाई दे रहा है.

भुवन बाम भी हैं शो के लिए उत्साहित

दरअसल, इस ट्रेलर में भुवन बम टीटू मामा के रूप में 90 के दशक के बच्चो की यादे ताजा करते हुए दिखाई दे रहे है. वही इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बम कमेंट्र करते हुए दिखेंगे जिन्हे यूट्यूब की दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता खासकर बीबी की वाइन्स के लिए लोग उन्हे बेहद पसंद करते है. बता दे की इस मशहूर गेम शो का ये नया सीजन पहले से ही ज्यादा मजेदार होने वाला है. प्राइम वीडियों पर ये शो 2 नवंबर से स्ट्रीम होगा. वही जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल को लेकर भुवन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *