2024 धामी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण

साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल पर नया धमाका किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही जनहित के और प्रदेश के विकास के लिए कठोर फैसले ले रहे हो लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार 2024 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाला है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अपने धाकड़ धामी वाली इमेज को बरकरार रखना चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना और सरकार के मुखिया के तौर पर लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
2 साल में धामी सरकार जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रही
उत्तराखंड में धामी सरकार भले ही अभी तक बेहतर काम कर रही हो लेकिन 2024 धामी सरकार के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाला है। सरकार के सामने यूसीसी – मूल निवास – सशक्त भू कानून – लोकायुक्त जैसे बड़े फैसलों को धरातल पर उतारने की चुनौती होगी तो वही धाकड़ धामी की इमेज से पार्टी को पंचायत निकाय और लोकसभा चुनाव जीतने के बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी तक अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसला ले चुके हैं , भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम कर चुके हैं, जिसमें 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज चुके हैं लेकिन अब चुनौती बड़ी है और उस चुनौती से पार पाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य और केंद्र दोनों का साथ मिलना जरूरी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने फैसलों से उत्तराखंड की नई पहचान देश और दुनिया के पटल पर बना चुके हैं . लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल जितना उत्कृष्ट अभी तक नजर आया है उससे ज्यादा चुनौती अब उनके सामने इस साल 2024 में रहने वाली है।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.