17 दिनों के बाद 41 जिंदगियों को मिला ‘जीवन दान’

उत्तरकाशी के स्लिक्यारा में निर्माणधीन टनल में फंसे सभी मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. 16 दिन से मजदूर इस सुरंग में फंसे थे. बाहर आने के बाद मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मजदूरों के परिजनों के साथ- साथ पूरा देश उनके बाहर आने के बाद खुशी मना रहा है. वहीं इन मजदूरों को बाहर निकालने वाली रेस्क्यू टीम की भी हर तरफ तारीफें हो रही है. सभी 41 मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उनहें चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया.उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद मामले पर पूरी नजर बनाए रखा था. सीएम खुद रेस्क्यू टीम के साथ टनल में मौजूद थे. सीएम धामी के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. टनल के बाहर निकलते ही सीएम ने सभी मजदूरों को माला पहनाया और उनका हाल चाल जाना.
पीएम ने सभी मजदूरो से की बात
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को लेकर लागातार सीएम धामी के संपर्क में रहे. पीएम ऑफिस के अधिकारी पहले से ही मौके पर मौजूद थे. वहीं पीएम ने आज सभी मजदूरों से बातचीत की और उनका हाल-चाल लिया. इसके साथ ही पीएम को सभी मजदूरों ने बताया की उनहोंने कैसे इतने दिन टनल के अंदर गुजारा.
मजदूरों ने बताई अपनी आपबीती
पीएम मोदी को मजदूरों ने बताया की उनहें कभी आस नहीं छोड़ी. उनहें कभी कोई कमजोरी या घबराहट का एहसास नहीं हुआ. सभी मजदूर एक परिवार की तरह रहते थे. हिम्मत के लिए एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते. वहीं टाइम काटने के लिए वो फोन पर लूडो खेलते थे. हालाकिं फोन होने के बावजूद नेटवर्क ना होने के कारण वो किसी से फोन पर बात नहीं कर पा रहे थे. सुरंग में आ रहे पहाड़ी पानी से वो नहाते थे. पहले कुछ दिनों तक मुरमुरे खा कर गुजारे.
टनल के अंदर करते थे योगा
सुरंग के अंदर जगह काफी था. मजदूरों ने शौच के लिए एक जगह को निर्धारित कर रखा था. जब मजदूरों को अंदर खाना भेजा जाता था तो वो लो लोग मिलजुल खाना खाते थे. खाना खाने के बाद वॉक करते थे. सुरंग के अंदर ढाई किलोमीटर का स्पेस था. जिससे वो लोग आसानी से वॉक कर सकते थे. इसके साथ ही सुबह भी सभी मिल कर योगा और वॉक करते थे. सभी टाइम पास के लिए क्रिकेट खेलते थे.मिल कर गाना गाते थे.
मजदूरों को दिया गया था 15 दिन का राशन
मजदूरों में से एक का कहना है की पहले थोड़ी दिक्कत लगी. लेकिन सरकार और वहां मौजूद अधिकारियों ने जब उनसे संपर्क साधा तो काफी हिम्मत मिला. हमें पाइप से खाना,पानी भेजा जा रहा था. हमारे पास 15 दिन का राशन था. फिर फोन से बात होने लगी. भगवान के साथ-साथ सरकार और बचावकर्मियों का हम दिल से शुक्रिया करते है. रेस्क्यू टीम हमेशा हमारे संपर्क में थे. सभी देशवासियों को दिल से शुक्रिया जो हमारे लिए सभी इन इतनी दुआएं मांगी.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.