सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की एंट्री, अब 34 जजों के साथ होगा काम

भारत के सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिलने वाले हैं, जिससे अदालत में जजों की कुल संख्या 34 हो जाएगी। यानी अब सुप्रीम कोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली और मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।

​कैसे हुई नियुक्ति?

​जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 5 जजों के एक ग्रुप, जिसे कॉलेजियम कहते हैं, की सिफारिश पर होती है। इस बार कॉलेजियम ने 4:1 के बहुमत से इन दोनों नामों की सिफारिश की थी, और केंद्र सरकार ने भी तुरंत इस पर मोहर लगा दी।

​एक जज ने जताई असहमति
​हालांकि, इस फैसले से कॉलेजियम में शामिल एक जज, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना, सहमत नहीं थीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही गुजरात के दो जज हैं, और तीसरे जज (न्यायमूर्ति पंचोली) की नियुक्ति से क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ जाएगा। उनका मानना था कि इस तरह की नियुक्तियों से कॉलेजियम प्रणाली (Collegium System ) की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ सकते हैं।

​भविष्य के CJI की संभावना
​न्यायमूर्ति पंचोली की नियुक्ति के बाद उनके भविष्य में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने की भी संभावना है। उनके शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुजरात (gujarat) से आने वाले जजों की संख्या 3 हो जाएगी।

​इन दो नए जजों के आने से सुप्रीम कोर्ट में खाली पड़े पद भर जाएंगे और न्याय प्रक्रिया को और गति मिलेगी।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *