सांसदों के निलंबन पर फूटा उत्तराखंड कांग्रेस का गुस्सा
लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्षी दलों के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष को सही राह दिखाने के लिए विपक्ष होता है। विपक्ष की आवाज को सदन में सुना जाता है, लेकिन आज भाजपा हिटलरशाही से देश की संसद को चलाना चाहती है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। प्रदेश मुख्यालय में 22 दिसंबर को राजभवन घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
सभी निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए-बीजेपी
वही बीजेपी के माने तो राज्यसभा सदन के अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए जिन सदस्यों को बाहर किया गया है क्योंकि वह एक सम्मानित व्यवस्था और ऐसे में यदि वह माफी मांगते हैं बेहतर होगा।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.