सांपों वाले केस में एल्विश यादव बुरे फंसे

रेव पार्टी करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और फेमस युट्यूबर एल्विश यादव बुरे फस गये है. रेव पार्टी मामले मे अब पुलिस पूछताछ करेगी. अधिकारियों की मानें तो अगले सप्ताह एल्विश नोएडा आ सकते हैं. पुलिस ने सांप, सांप के जहर, रेव पार्टी, गिरफ्तार किए गए राहुल से संबंध समेत विभिन्न मुद्दों पर करीब 50 से ज्यादा सवालों की सूची तैयार की है.

सांपों वाले केस में एल्विश यादव बुरे फंसे

एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी हस्ती कानून से ऊपर नहीं है. और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वही दुसरी तरफ अबतक की जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. एल्विश के अलग- अलग सोशल मीडिया अकाउंट को बारीकी से खंगाला जा रहा है. नोएडा पुलिस दीपावली के आसपास मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. मामले को लेकर कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार रात दो बजे तक बैठक की. इसके बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

एल्विश यादव से कब होगी पूछताछ?

पुलिस की कुल सात टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं. इनमें सर्विलांस और मैनुअल टीम भी शामिल है. अब सोचने वाली बात तो ये है की नोएडा पुलिस ने बीते शुक्रवार को एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी आयोजित करने, उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराने का केस दर्ज किया था. इनमें से पांच आरोपी अभी न्यायिक रिमांड पर हैं.

पुलिस की सात टीमें कर रही जांच

वही आपको बता दे की वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच कोबरा समेत सभी नौ सांपों का सोमवार को डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण किया. अदालत से मंजूरी मिलने के बाद सभी सांपों को सूरजपुर के जंगल में छोड़ दिया गया.

पुलिस ऐसे प्रश्न पूछेगी

  • आपका राहुल से कैसे संपर्क हुआ, उससे पहली बार कहां मिले
  • क्या राहुल को कॉल सिर्फ सांप और वेनम के लिए करते थे
  • नोएडा में रेव पार्टी हुई थी या नहीं, इसमें आपकी क्या भूमिका थी
  • रेव पार्टी में शामिल होने वाली विदेशी लड़कियां कहां से आती थीं
  • दिल्ली, राजस्थान के फार्म हाउसों में हुई रेव पार्टी में क्या आप शामिल थे
  • रेव पार्टी में कौन-कौन लोग आए
  • वीडियो में सांप के साथ दिख रहे अन्य लोग कौन हैं।
  • क्या ये सभी नशे के लिए जहरीले वेनम का इस्तेमाल करते हैं

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *