सपा- कांग्रेस में फिर मचा घमासान

गठबंधन में आई दरार, सपा-कांग्रेस में पोस्टर व़ॉर
2024 से पहले ही गठबंधन में सेंध देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस और सपा में पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले सपा ने पोस्टर जारी करते हुए अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया था. वहीं अब कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी को 2024 का पीएम तो वहीं अजय राय को 2027 में सीएम के तौर पर दिखाया गया है. पूरा विवाद तब शुरु हुआ जब एमपी में सपा 7 सीटों पर अपने पार्टी के उम्मीदवार को उतारना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने पहले ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार लिया. जिसके बाद ये घमासान शुरु हो गया.
यूपी में सियासी बवाल, कौन बनेगा पीएम सबसे बड़ा सवाल?
जहां एक तरफ अखिलेश यूपी के कांग्रेस नेताओं को चिरकुट कहते है वहीं दूसरी तरफ अजय राय अखिलेश को उनके पिता को लेकर बयान देते है की जब अखिलेश ने अपने पिता की नहीं सुनी तो फिर हमारी क्या सुनेंगे. जब दोंनों तरफ से विवाद बढ़ा और बात गठबंधन की आई तो मामले को लेकर अखिलेश ने ये बयान दिया की कांग्रेस के सबसे बड़े नेता संदेश किसी के माध्यम से आया था और जो कांग्रेस कहेगी वो हमें मानना पड़ेगा। वहीं अब अखिलेश ने भी मामले को लेकर शान्ति साध ली है. ठीक इसी तरह कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी कोई बयान नहीं आया है लेकिन लगता है जैसे दोनों पार्टियों को ये शांति रास नहीं आ रही है. पहले अखिलेश का पोस्टर वहीं अब राहुल और अजय राय का पोस्टर कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को भावी पीएम बनाने की होड़ में जुटे है. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या कांग्रेस-सपा और सपा की लड़ाई में गठबंधन में सेंध लगने वाली है? क्या इसका सीधा असर 2024 में इसका असर देखने को मिलेगा?

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.