संसद की सूरक्षा में चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई

8 सुरक्षाकर्मीओं को किया गया सस्पेंड
जहां कल संसद पर हमले की 22 वीं बरसी थी. ठीक उसी दिन फिर से एक बार संसद की सुरक्षा में चूक देखने को मिला. दरअसल कल चलती संसद में विजिटर लॉबी से दो युवक कूद गए. इसके साथ ही दोनों ने संसद के अंदर अपने जूतों में छुपाए हुए स्मोक क्रैकर का भी प्रयोग किया. वहीं इन दो युवकों के अलावा दो प्रदर्शनकारी संसद के बाहर हंगामा कर रहे थे. संसद के भीतर की तरह इनहोंने बाहर भी स्मोक क्रैकर का यूज किया. घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं मामले के बाद नेताओं में काफी भय का माहौल भी देखा गया. नेताओं का कहना था की घटना की सबसे बड़ी वजह सुरक्षा में चूक थी. वहीं अब मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. जिन 8 लोगों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम जिन 8 लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम रामपाल, अरविंद, वीरदास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की कर रही है जांच
इसके साथ ही पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. साथ ही सूत्रों की माने तो संसद की विजिटर गैलरी में अब कांच लगाया जाएगा.साथ ही सुरक्षाकर्मीओं की संख्या को बढ़ाया जाएगा. सदन के अंदर और सुरक्षाकर्मीओं की तैनाती की जाएगी. एंट्री गेट पर बॉडी स्कैनिंग मशीन लगाया जाएगा. वहीं मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन दो प्रदर्शनकारियों ने संसद के अंदर घटना को अंजाम दिया उनका नाम सागर और मनोरंजन है. इसके साथ बाहर प्रदर्शन कर रहे दो प्रदर्शनकारियों का नाम अमोल शिंदे और नीलम है. महिला प्रदर्शनकारी निलम हिसार की रहने वाली है.
इसके साथ ही गुरुग्राम से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम विशाल है. शुरुआती जांच में पता चला है की विशाल के घर पर ही सभी आरोपी संसद पहुंचने से पहले रुके थे. वहीं एक अन्य आरोपी ललित फिलहाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं जांच में ये भी पता चला है कि सभी आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. सभी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में थे और सोशल मीडिया के द्वारा पूरी घटना की योजना बनाई थी. वहीं इन सभी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.