शिवराज सिंह चौहान ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

तीन राज्यों में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने जहां इस बार तीन नए चेहरों को प्रदेश की जिम्मेदारी दी है वहीं पूराने नेताओं का क्या होगा ये सवाल अब भी लोगों के जहन में आ रहा है. सबसे ज्यादा तो उस नेता के बारे में जिसकी वजह से कहा जा रहा है की बीजेपी ने एमपी में जीत हासिल की है. हम बात कर रहें है शिवराज सिंह चौहान की. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को लेकर कई तरह की बातें हो रही थी. कई लोगों का कहना था की लोकसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान केंद्र मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालाकि शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के सीएम बनने से पहले ही ये कह दिया था की किसी से मांगने से पहले वो मरना पंसद करेंगे. वहीं इस बयान के बाद कहा जा रहा था शिवराज सिंह चौहान पार्टी से नाराज चल रहे है. लेकिन शायद अब इन सभी विवादों पर विराम लग चुका है. दरअसल मंगलवार को एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे.
मीटिंग के बाद बोले शिवराज सिंह चौहान
जेपी नड्डा से मिलने के बाद ही शिवराज सिंह चौहान के सुर बदल चुके है. जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा की पार्टी ने उनहें जल्द ही नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कहा है. यहीं नहीं शिवराज सिंह एमपी के नए सीएम मोहन यादव की जमकर तारिफ कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा की “डॉ. मोहन यादव प्रदेश के नए मुख्यमंत्री है और मैं विधायक हूं. इस नाते वो मेरे भी नेता हुए. मेरी दिल से यहीं इच्छा है की जिस काम को मैंने एमपी में बढ़ाया था उसे मोहन यादव आगे लेकर चलें. एमपी राज्य को बिमार राज्य से निकालकर विकासशील राज्य की तरफ वो लेकर जाए. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मुझे पूरा भरोसा है की वो सभी कामों को मुझसे बेहतर करेंगे और राज्य को एक नए मुकाम पर लेकर जाऐंगे. और इसके लिए उनहें जिस काम में मेरी जरुरत होगी मैं जरुर करुंगा. इसके अलावा लोगों के हित के जनकल्याण योजनाओं को लाए जिससे लोगों को भला हो. मैंने मोहन यादव को कहा है की मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने के लिए उन्हें मुझसे जो भी सहयोग चाहिए होगा, वह मैं करता रहूंगा.”

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.