विधानसभा क्षेत्र में पंच परमेश्वर सम्मेलन का होगा आयोजन

प्रदेश में भाजपा ने 12 हजार बूथ बनाए
लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित करेगी। सम्मेलन में हर बूथ के पांच प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा। इनके जरिए पार्टी चुनाव में जीत की रणनीति तैयार करेगी। प्रदेश में भाजपा ने 12 हजार बूथ बनाए गए हैं। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सभी पांच सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इसके तहत पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी हुई है। इसी के तहत पार्टी ने अनेक कार्यक्रम तय किए हैं। बूथ स्तर के पांच प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया है।
पार्टी चुनाव में जीत की रणनीति तैयार करेगी
भाजपा राज्य में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों को जीतने में कामयाब रही थी। इसलिए पार्टी इस बार जीत की हैट्रिक के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ा रही है। आपको बता दे कि पार्टी के पंच परमेश्वर पार्टी की ओर से विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलनों में जिन पांच लोगों को बुलाया जाना है उनमें बूथ अध्यक्ष, बूथ के सचिव, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख और बीएलओ टू शामिल हैं।
BJP केंद्र में 10 सालों से बेहतर काम करती तो नोबत न आती- कांग्रेस
वही कांग्रेस की माने तो पंच परमेश्वर सम्मेलन बीजेपी जरूर करवा रही है लेकिन इन पांच परमेश्वरों की आखिरकार बीजेपी को जरूरत क्या आन पड़ी यदि बीजेपी सरकार केंद्र में 10 सालों से बेहतर काम करती तो शायद आज पंच परमेश्वरों की यादों ने नहीं आती. उत्तराखंड में यदि 7 सालों से सरकार लगातार अच्छा काम करती तो भी पंच परमेश्वर की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन क्योंकि बीजेपी ने देश और प्रदेश में कोई काम नहीं किया इसलिए चुनाव से पहले इस तरीके की पांच परमिशन सम्मेलन करने जा रही है।

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.