लोकसभा चुनाव में अयोध्या के राम मंदिर से खुलेगा BJP के दिल्ली पहुंचने का रास्ता

ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे पीएम

अब इस मुद्दे पर भी सियासत शुरू

अगले साल लोकसभा चुनाव होने है लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर का मुद्दा बहुत तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने आखिरी चरण पर है. 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. वही इसको लेकर सारी तैयारी शुरू हो गई है..वही खबर ये भी है की RSS प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में शामिल होंगे. साथ ही सीएम योगी और राज्यपाल, प्रोटोकाल शिष्टाचार के तहत प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.

बता दे की एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है. दिन भी अब निश्चित हो गया है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चार प्रतिनिधि मंडलों के दल ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनको आमंत्रित भी कर दिया है. आपको बता दे की श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिये प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया गया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने आभार जताते हुए कहा की में धन्य महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और ये उनका सौभाग्य है कि वो अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.

अब इसी के साथ ही राममंदिर को लेकर सियासत भी जारी है. दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर चुनावी फायदे के लिए और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना के लिए विपक्षी दलों के दबाव से डरे हुए हैं. क्योंकि इससे अगले साल के आम चुनाव से पहले धर्म के आधार पर विभाजन की भाजपा की योजना को झटका लग सकता है.

राम मंदिर के प्राष प्रतिष्ठा कार्यक्रम की मुख्य बातें…

  • चार हजार संत प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.
  • 2500 लोगो के परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा.
  • मेहमानों को आधारकार्ड लाना आवश्यक होगा.
  • दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी.
  • 16 जनवरी 2024 से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा.
  • पीएम मोदी का रामलाल का पूजन करेंगे
  • पूजन के बाद ही रामलला का दर्शन करने को मिल सकेगा.
  • 3 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में रहना पड़ेगा
  • मीडिया को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा.
Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *