राहुल गांधी ने भरी नागपुर से हुंकार

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है वहीं दूसरी तरफ गठबंधन से अलग कांग्रेस अपनी एक अलग लड़ाई लड़ रही है….एक तरफ तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत न्याय यात्रा पर निकले के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर ने एक नई जंग का एलान कर दिया हैं लेकिन सवाल ये हैं की क्या कांग्रेस को बीजेपी को टारगेट किया या ये दिखाने की कोशिश की है की कांग्रेस में अब भी वो पुराना दम बाकी है. क्योकि बात चुनाव की होती है तो मुद्दो को भी देखा सुना जाता है.इसलिए ये जरुरी है जानना की कांग्रेस आखिर अकेले आगे जा रही है जा गठबंधन में रह कर और अगर गठबंधन में है तो मुद्दें भी सबके एक होने चाहिए और क्रेडिट किसी एक पार्टी का नहीं होना चाहिए.

जातीय-जनगणना पर अखिलेश को दिया राहुल ने जवाब

नागपुर में कांग्रेस ने दिखाया की कांग्रेस ही है जिसनें जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया.ये बात आखिर क्यों उठ रही है वो इसलिए क्योकि हमने अकसर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को कई बार और कई जहगों पर सुनते हुए देखा गया है की कांग्रेस पार्टी जाति जनगणा, ओबीसी मुद्दों जैसे मुद्दों को उठा रही है लेकिन उनकी पार्टी बहुत पहले से ही ऐसे मुद्दों पर बात कर चुकी है लेकिन हैरानी तब होती है जब राहुल गांधी इस मामले पर जवाब देते नजर आ जाते हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने कहा है कि जाति जनगणना कोई क्षेत्र दल नहीं कर सकता है ये कर सकती है तो कांग्रेस पार्टी क्योकि इस काम के लिए कांग्रेस जैसी नेशनल पार्टी की जरूरत पड़ेगी और ये काम सिर्फ उनकी पार्टी की कर सकती है. 

वैसे तो कांग्रेस ने गुरुवार यानि की 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. लेकिन खबरों की माने तो इसके बाद एक बैठक भी हुई थी जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर एक रणनीति बनाई गई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मजे की बात ये है की इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी एक पृष्ठभूमि तैयार करने की कोशिश की गई है दरअसल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने यूपी में बहुत ज्यादा शर्मनाक प्रदर्शन किया था और राहुल अपनी संसदीय सीट अमेठी भी हार गए थे इसलिए इस बार कांग्रेस का फोकस यूपी पर ज्यादा है तो राहुल ने साफ कर दिया है कि वो इन मुद्दों को उठाते रहेंगे.

क्या I.N.D.I.A में हो रही मुद्दों को हड़पने की लड़ाई

अभी हाल में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा..कांग्रेस ने तेलंगाना जीत कर छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश गंवा दिया यही वजह है की कांग्रेस लोकसभा चुनावों पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है

पार्टी की तरफ से जाति जनगणना, ओबीसी के मुद्दों और महिला आरक्षण जैसे विषयों को उठाया जा रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व में 2024 चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. इसमें समाजवादी पार्टी भी हिस्सा है. हालांकि, कई बार दोनों पार्टियों के बीच तल्खी भी देखी गई है इसके साथ ही यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर भी दोनों में टेंशन बनी हुई है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *