राहुल गांधी ने पीएम मोदी सहित केसीआर पर साधा निशाना

देश में फिलहाल चुनावी माहौल है. देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे है. वहीं 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जहां सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे है. वहीं कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया.जहां उनहोंने पीएम मोदी से लेकर केसीआर पर निशाना साधा.

मुझ पर दर्ज 24 केस,मेरे छाती पर 24 मेडल है- राहुल

राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए अभी तक उन पर 24 केस दर्ज हो चुके है. लेकिन वो केस नहीं है बल्कि में छाती पर टंगे 24 मेडल हैं. राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी- केसीआर अलग- अलग नहीं है. बल्कि दोनों एक ही है. क्या कभी केसीआर पर कोई केस लगाए गए . तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि ये दोनों एक ही है.

पीएम मोदी के हाथ में केसीआर का रिमोट कंट्रोल- राहुल

वहीं राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगता हुए कहा की मोदी एक पास रिमोट कंट्रोल है है. जिसके दो बटन है एक ED दूसरा बटन CBI है. मोदी केसीआए को तो सिर्फ रिमोट कंट्रोल दिखाते है और केसीआर डर कर बैठ जाते है. लेकिन हम अब इन दोनों को हराऐंगे. पहले तेलंगाना में फिर दिल्ली में हराऐंगे. राहुल गांधी ने कहा की कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. केसीआर को कांग्रेस पर ऊंगली उठाने से पहले ये जनता को ये बताना चाहिए की उनहोंने तेलंगाना के लिए क्या किया?

पीएम मोदी और केसीआर दोनों एक ही है- राहुल

राहुल ने केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा की केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चल रहा है. जहां पैसे कमाने वाले सभी विभाग केसीआर ने अपने परिवार में बांट दिए है. राहुल ने कहा की कांग्रेस की सरकार अगर तेलंगाना में आती है तो जो गारंटी कांग्रेस ने जनता को दी है उनमें 6 गारंटी को पहले ही कैबिनेट की बैठक में पारित कर दिया जाएगा. उनहोंने कहा की तेलंगाना में दोराला और प्रजाला सरकार के बीच लड़ाई है. जिस हैदराबाद से केसीआर करोड़ों की लूट कर रहे है वहीं कांग्रेस ने हैदराबाद को विकसित किया था और हैदराबाद को आईटी हब में बदला.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *