राजस्थान चुनाव में राहुल गांधी को नोटिस

बदजुबानी की लगी होड़,कल जनता देगी किसको वोट?
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने है वहीं इस इससे पहले 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे है. वहीं कल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है. कल राजस्थान में चुनाव प्रचार थम गया लेकिन कल आखिरी समय तक सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी. अलग- अलग पार्टियों ने अलग-अलग जगहों पर जनसभाऐं की. वहीं जाहिर है की चुनाव है तो अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी पार्टियों ने खुब किया. इसी बीच राजस्थान के जलौर में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम को भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत की हार का कसुरवार ठहराते हुए उनहें पनौती कह दिया. जैसे ही ये बयान सोशल मीडिय़ा पर वायरल हुआ सियासी गलियारों में बवाल मच गया. बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को अमर्यादित बताते हुए कहा की कांग्रेस हमेशा पीएम मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश करती है और उनके लिए अपमानित शब्दों का उपयोग करती है. वहीं कांग्रेस ने अपने बयान में कहा की राहुल गांधी ने ऐसी कोई अमर्यादित शब्द नहीं कहा है. बस चुनाव के कारण बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है. कांग्रेस का कहना है की अगर राहुल का बयान गलत है तो फिर पीएम का ‘मुर्खों का सरदार’ वाला बयान भी गलत है. आपको बता दें की पीएम ने बैतूल की रैली में ‘मुर्खों का सरदार’ वाला बयान दिया था. कांग्रेस का साथ कई विपक्षी दलों ने दिया है. विपक्षी दलों का कहना है की बीजेपी अमर्यादित बयान देती है, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसे बयान बीजेपी ने ही दिया है.
EC ने ‘पनौती’ वाले बयान पर राहुल गांधी को भेजा नोटिस
वहीं अब इस वाद विवाद में चुनाव आयोग की एंट्री हो चुकी है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को ये नोटिस भेजा है. राहुल गांधी को 25 नवंबर तक इस नोटिस का जवाब देना होगा. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की 7 गारंटी पर भी EC ने नोटिस दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस ने 14 लाख कर्ज माफी पर भ्रामक बयान दिया है. आरोप है की चुनाव आयोग की मंजूरी के बयान के बिना प्रचार किया गया था. आपको बता दें की कांग्रेस की 7 गारंटी के ऑडियो पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी. आरोप लगा था की मिस्डकॉल से 7 गारंटी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. तो ऐसे में सवाल ये उठता है की पूरे वाद –विवाद के बाद आखिर राजस्थान की जनता कल किसको जीत का ताज पहनाने वाली है? कल का दिन किसके लिए खास होने वाला है? और किसको होगा इन बदजूबानियों से फायदा?

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.