महिला वार्ड सफाई कर्मियों से बोझा ढुलाई कराता है जिला अस्पताल

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोनभद्र जिले के रावटसगंज स्थित जिला अस्पताल अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे   में खामियां दिखने पर लगातार लगाए गये फटकार के बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन सुधरने का नाम तक नहीं लेता। मामला साफ है या तो स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक महोदय की यहाँ पर चलती नहीं या मंत्री जी की डांट फटकार महज एक दिखावा है।

ताजा मामला सोनभद्र के जिला अस्पताल लोढ़ी रावटसगंज का बताया जा रहा है। जहाँ जिला अस्पताल मे कार्यरत वार्डों की साफ सफाई के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को रखा गया है। लेकिन वीडियो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाओं से बोझा धुलाई करने का काम लिया जा रहा है। इस बाबत हमारे संवाददाता ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेनी चाहिए तो अधिकारी अपना केबिन छोड़ फरार हो गए।

कमिशन खोरी के चक्कर में बाहर से लिखी जाती है दवाइयां

वहीं अगर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की बात की जाए इनको आम जनता की गरीबी और लाचारी और बीमारियों से कोई मतलब नहीं है। क्योंकि गरीब लाचार और परिस्थितियों के मारे मरीज जब इन तक पहुंचाते हैं तो उन्हें रक्त चुसक के भांति जिला अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर अपने दलालों के माध्यम से जिला अस्पताल के बाहर संचालित हो रहे अपने सेटिंग वाले निजी अस्पतालों में भेज कर अपनी काली कमाई को बढ़ावा देने में लग जाते हैं तो वहीं कुछ डॉक्टर सरकारी दवाईयों को बेअसर बता कर गुमराह करते हुए बाहर की दवाइयां बेधड़क होकर तीमारदारों को खरीदने पर मजबूर कर देते हैं। और इसके बदले में बाहर संचालित हो रहे मेडिकल की दुकानों से कमीशन की मोटी रकम नाजायज हासिल कर अपने समाज मे पूजीपति होने का औदा प्राप्त करते है।

हम आज आपको दिखाएंगे कि कैसे आदिवासी बाहुल्य व अति पिछड़े जिलों में शामिल जिला सोनभद्र का जिला अस्पताल किस तरह यू पी सरकार की मंशा को चुना लगा रहा है। 

आपको बता दें कि यह वही डॉक्टर है जिनका महीने भर पहले ओपीडी के दौरान मेडिकल बनवाने के लिए आई एक छात्रा को थप्पड़ मारने की ख़बर मीडिया मे सुर्खियां बटोर रहा था। लेकिन डॉक्टर साहब ने अपने रसूक का फायदा उठाते हुए उल्टा ही लड़की और लड़की पिता के ऊपर ही मुकदमा दर्ज करा दिया था. बताया जाता है कि डॉक्टर साहब काफी दबंग हैं, वह किसी सत्ताधारी बड़े नेता के संपर्क में हैं। तभी तो वर्दी धारी भी इनके सामने घुटने टेक नतमस्तक होकर सेवा में लगे रहते हैं ।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डॉक्टर साहब का रावटसगंज शहर में ही धर्मशाला चौक के पास एक रहाइसी ईमारत में आंखों के इलाज संबंधित हाईटेक मशीने लगी हुई है जहां पर उन्होंने अच्छा खासा निजी अस्पताल भी संचालित कर रखा हैं जिसका कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार डॉक्टर साहब दरोगा को “हम इससेे बात कर रहे हैं” कहकर संबोधित कर रहे हैं जैसे मानो की दरोगा की पगार इन्हीं डॉक्टर साहब की जेब से मिलती है। वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार डॉक्टर साहब की पोल खोलने पर महोदय अपने दलाल के माध्यम से चौकी इंचार्ज को बोतल मे रखे जिन्न की तरह इस्तेमाल कर बोतल से निकालते हुए आदेश देते हैँ । और तो और खातिरदारी करने की बात कर बेशर्मो जैसे बात कर रहे हैं कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड हो रहा है यह बात तो डॉक्टर साहब को पता ही नहीं चला।

फिलहाल ऐसे भ्रष्टाचार के मुद्दे को मीडिया के माध्यम से बार-बार उठाने पर भी जिला प्रशासन के कानो पर जूँ तक नहीं रेंगती है, या यू कह लीजिए की संबंधित विभाग के आलाधिकारी आंखें मूद मलाई चापने में लगे हुए हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *