पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर चर्चा में
देश के बंटवारे को लेकर BJP और RSS पर साधा निशाना
उत्तराखंड में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान खूब चर्चाओं में है. हरीश रावत ने रविवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान दो राष्ट्र सिद्धांत को लेकर बयान दिया। देश के बंटवारे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि मुस्लिमों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने कही थी। उन्होंने सावरकर को भाजपा का ईष्ट बताया। हरीश बोले, सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। इस तरह मोहम्मद अली जिन्ना भारत के विभाजन के संबंध में सावरकर के मानस पुत्र थे।
उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश को बनावटी आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। नफरत फैलाने वाली ताकतें हमेशा हारी हैं। यह सनातन धर्म, गांधी, आंबेडकर, नेहरू की धरती है। जिसमें नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। कांग्रेसी सर्वधर्म सम्भाव, वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं। जो सबको जोड़कर चलते हैं।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.