पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर चर्चा में

देश के बंटवारे को लेकर BJP और RSS पर साधा निशाना

उत्तराखंड में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान खूब चर्चाओं में है. हरीश रावत ने रविवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान दो राष्ट्र सिद्धांत को लेकर बयान दिया। देश के बंटवारे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि मुस्लिमों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने कही थी। उन्होंने सावरकर को भाजपा का ईष्ट बताया। हरीश बोले, सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। इस तरह मोहम्मद अली जिन्ना भारत के विभाजन के संबंध में सावरकर के मानस पुत्र थे।

उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश को बनावटी आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। नफरत फैलाने वाली ताकतें हमेशा हारी हैं। यह सनातन धर्म, गांधी, आंबेडकर, नेहरू की धरती है। जिसमें नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। कांग्रेसी सर्वधर्म सम्भाव, वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं। जो सबको जोड़कर चलते हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *