न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया की खबर का जबरदस्त असर..

खबर चलाने के बाद खनन अधिकारी की खुली आँखे

खबर उन्नाव से है जहाँ पर News World India की खबर का दमदार असर देखने को मिला है। जनपद में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ News World India ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद खनन अधिकारी की आँखों मे बंधी काली पट्टी खुली और गंगाघाट में हो रहे परमिशन की आड़ में अवैध खनन पर कार्यवाई करने का कार्य किया है..आपको बताते चले कि जनपद में कई जगह परमिशन की आड़ में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है और खनन माफिया दिन रात अकूत सम्पति के मालिक बनते जा रहे हैं इसी खबर को News World India ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद जिले में योगी सरकार की टास्क फोर्स ने गंगाघाट में हो रहे अवैध खनन को लेकर बड़ी छापेमारी की है जिसमे चार डम्परों को सीज करने के साथ अवैध खनन कर रहे खनन माफिया को नोटिस भेजी है..लेकिन सवाल तो यही उठता है कि जनपद में करीब 350 परमिशन दी गयी है खनन को लेकर और पूरे जनपद में परमिश की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है अब देखने वाली बात तो यह होगी कि योगी सरकार के द्वारा बनाई गयी टास्क फोर्स टीम इस अवैध खनन के खिलाफ किस प्रकार पूरे जनपद में कार्यवाई की जाएगी..?

News World India हर उन जिम्मेदारो से सवाल पूछता है। जिम्मेदार अधिकारी कब खोलेंगे अपनी बंद आँखे

क्या परमिश देने के बाद खनन अधिकारी का कोई कर्तव्य नही बनता है मौके पर जाँच कर कार्यवाही करे

क्या अधिकारियों की कार्यवाही से भ्रष्टाचारियो की बंद हो जाएंगी दुकानें

योगी सरकार के द्वारा बनाई गई सभी जनपद में टास्क फोर्स किस प्रकार कार्यवाई करेगी खनन माफियाओं पर..

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *