नवरात्र में हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार

कुछ ही दिनों में नवरात्र शुरु होने वाले है. ये नवरात्र यूपी में कुछ मंत्रियों काफी शुभ होने वाले है. दकअसल खबरों की मानी तो नवरात्र में यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

ओपी राजभर सहित दारा सिंह को मिल सकती है केबिनेट में जगह

ओपी राजभर को फिर से मंत्री पद मिल सकता है. साथ ही कहा जा रहा है की घोसी उपचुनाव में मिली हार के बाद दारा सिंह को भी मंत्री पद मिल सकता है. माना जा रहा है पिछली कैबिनेट में सीएम के करीबी रहे कई और चेहरों को शामिल किया जा सकता है. दरअसल बीते दिनों मऊ के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हो गए थे. एनडीए का दामन थामने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने घोसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की गारंटी ली थी क्योंकि उस इलाके में उनका अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. इसके बाद उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान साइकिल से उतरकर कमल की तरफ आ गए यानी की बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को मजबूत उम्मीदवार मानते हुए घोसी से चुनाव मैदान में उतार दिया. इस सीट पर राजभर ने जमकर प्रचार किया और दावा करते रहे कि घोसी से बीजेपी उम्मीदावर दारा सिंह चौहान की जीत तय हैं. लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो उनके दावों की हवा निकल गई.

सुभासपा अध्यक्ष ने मंत्री बनाए जाने को लेकर सपा पर चुटकी लेते हुए कहा था कि विपक्षी दलों को धैर्य रखना चाहिए और कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए. ‘उन्हें अपने दिल का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि उन्हें जल्द ही दिल का दौरा पड़ सकता है.’घोसी उपचुनाव मे हार का असर क्या गठबंधन पर पड़ेगा? इसके जवाब में राजभर ने कहा, “हम एनडीए के साथ रहेंगे, हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, उपचुनाव के लिए नहीं.” उन्होंने कहा, “जो लोग ये बयान दे रहे हैं की एनडीए से सुभासपा को अलग किया जाएगा वे अज्ञानी हैं. 2024 के आम चुनाव परिणामों के बाद, वो जमीन पर औंधे मुंह गिर जाएंगे. ऐसे में सवाल ये उठता है की एक समय हार का टिकरा जिस दारा सिंह पर फोड़ा गया आज फिर उनसे इतनी हमदर्दी क्यों? क्या ओपी राजभर और दारा सिंह को मंत्री पद सिर्फ इसलिए दिया जा रहा है वो सपा को छोड़ कर आए है और बीजेपी को डर है की कही फिर से इन्होंने पलड़ा पलटा

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *