नगर निगमों की  कमान  एसडीएम रैंक के अधिकारियों के हाथ

उत्तराखंड में दो दिसंबर से नगर निगमों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और अन्य निकायों का कामकाज एसडीएम रैंक के अधिकारी संभालेंगे। प्रशासक की नियुक्ति छह माह के लिए की जाएगी। आपको बता दें कि एक दिसंबर को निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.निकाय चुनाव ना कराने पर सरकार इनमें प्रशासक तैनात कर देगी। प्रदेश में करीब 84 नगर निकाय के बोर्ड का कार्यकाल एक दिसंबर को पूरा हो जाएगा.

84 नगर निकाय के बोर्ड का कार्यकाल 1 दिसंबर को होगा खत्म

इस बार चुनाव समय पर नहीं होने के कारण शहरी विकास विभाग आगामी एक दिसंबर को निकायों में प्रशासक की नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है। वही चुनाव समय पर न करने को लेकर विपक्ष सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहा है विपक्ष का कहना है कि सरकार की नियति थी ही नहीं समय पर चुनाव कर पाने की इस वजह से चुनाव समय पर नहीं हो रहे हैं.

विपक्ष सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहा

हालांकि सरकार पहले बोलती रही चुनाव समय पर होंगे लेकिन चुनाव समय पर न करने की वजह से इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा जो निर्वाचित पार्षद हैं वह अपने क्षेत्र में समय पर सफाई करवाते हैं तमाम व्यवस्थाएं करते हैं लेकिन अब यह व्यवस्थाएं कैसे होगी यह भी एक सवाल है। वही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि राज्य में निकाय चुनाव सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद होंगे.इसके लिए अभी मतदाता सूची बनाने और निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने का सर्वे चल रहा हे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *