नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ चालकों की हड़ताल

देशभर के ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं और तमाम यूनियन के लोग चक्का जाम की लगातार अपील कर रहे हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के बाद आम जनता को खासी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. तमाम बस ड्राइवर और ऑटो ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से जनता परेशान है. किसी को अपने घर जाना है, तो किसी को अपने ऑफिस लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बिल्कुल ठप कर दी गई है. गाजियाबाद में बस अड्डे पर तमाम बस सेवाएं बंद हैं.
नए भारतीय न्याय संहिता के अधिनियम के खिलाफ विरोध
केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा और सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है, जिसके विरोध में तमाम बस और ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है. उनका कहना है कि इस तरह के कानून ड्राइवरों के हित में नहीं है. यात्रियों का कहना है कि हड़ताल होने के बाद पब्लिक बहुत परेशान है और जो ऑटो चालक ऑटो चला रहे हैं वो दुगने पैसों की मांग कर रहे हैं. देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. बावजूद इसके कुछ वाहन सड़को पर दिखाई दे रहे हैं. मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा में वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे खंडवा बुरहानपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है. वहीं, इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए. ट्रक एवं बस ड्राइवर एसोसिएशन के सड़क पर उतरने के कारण चौराहे पर जाम लगा दिया.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.