दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आगाज़

उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आज से दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आरंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री सम्मेलन स्थल पर लगे स्टाल का निरीक्षण कर रहे हैं। राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं..अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।”

देहरादून में उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया था। मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनके द्वारा किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं।”

दुनिया को पीएम का संदेश, उत्तराखंड में करे निवेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल मार्केट तक पहुंचने में बस बताओ कि आप सभी को अपनी भूमिका निभाई चाहिए। देश के लिए, यहां की कंपनियों के लिए, भारत विवेचकों के लिए यह मैं समझता हूं अभूतपूर्व समय भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है और मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तीसरी टाइम में देश दुनिया में पहले तीन नंबर में शामिल होकर रहेगा।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *