देसी लुक से लेकर वेस्टर्न लुक तक सितारों का बिल्कुल अलग है अंदाज

Shehnaaz Gill ने दिखाया अपना बोल्ड लुक

देश के सबसे बड़े और अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा की बीती रात ओपनिंग हुई थी. इस शानदार इवेंट में अंबानी परिवार के अलावा क्रिकेटर्स और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे. इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर इस इवेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल इवेंट में सेलेब्स

बता दे की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मुंबई में सबसे बड़े मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग की और जल्द ही मॉल खुल जाएगा. वही ये देश का सबसे बड़ा मॉल होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी मॉल ऑपनिंग इवेंट काफी खास रहा. हो भी क्यों ना आखिर इवेंट भी तो अंबानी फैमिली का है. दरअसल, कई सारे बॉलीवुड सितारे, किक्रेटर्स और उद्योगपति इस खास इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान हसीनाओं का खास अंदाज देखने को मिला.

सलमान खान ने लूटी महफिल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी इस इवेंट में पहुंचे. जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट पर भी सलमान खान का जलवा देखने को मिला. इस दौरान सलमान खान ब्लैक जैकेट और ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्राउन पैंट्स में काफी हैंडसम लग रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जो चर्चा में है वो है शहनाज गिल

रैंप वॉक से जीता फैंस का दिल

दरअसल, रेड कारपेट पर शहनाज गिल भी यहां पहुंची थीं. उन्होंने रेड थाई हाई स्लिट गाउन में रैंप वॉक कर हुस्न का जलवा बिखेरा. सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो वायरल भी जमकर हो रहा है जिसमें वो सोनम कपूर और करिश्मा कपूर को ग्रीट करती दिखाई दे रही हैं.

सारा से सोनम तक इन सितारों का दिखा देसी अंदाज

ग्लैमर का तड़का लगाने से बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस इवेंट में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहीं. कई एक्ट्रेसेज ने Jio World Plaza इवेंट के लिए वेस्टर्न आउटफिट चुना. तो वहीं जाह्नवी कपूर इस इवेंट में पेस्टल रंग के शिमरी लहंगे में बेहद ही ब्यूटीफुल दिखाई दीं. इसके अलावा सारा अली खान भी गोल्डन आउटफिट और डीप नेक चोली में रेड कारपेट पर अपना जादू बिखेरती नजर आईं. बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने इस इवेंट के लिए गोल्डन रंग का लहंगा, कलरफुल चोली विद गोल्डन ज्वैलरी चुना, जिसमें वह लाजवाब लग रही थीं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *