देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अटल स्मारक पहुंचे जहां उनहोंने पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष् जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा की ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि
. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है. उनहोंने लिखा की ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।’ आपको बता दें की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम के जन्मदिन पर देश भर के सभी बीजेपी पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को आदेश दिया है की वो सभी बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के अद्भुत व्यक्तित्व पर चर्चा करें। साथ ही निर्देशित किया है अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हर बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले सभी योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन के बारे में चर्चा करें. साथ ही गरीबों के कल्याण को बढ़ावा देने वालों कार्यक्रम की भी चर्चा की जाए। आपको बता दें की बीजेपी नमो ऐप पर ‘विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर’ पर एक अभियान चल रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को ‘विकसित भारत’ का राजदूत बनने के लिए प्रेरित करना और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मस्थान बटेश्वर पहुंचे. जहां सीएम ने पूर्व पीएम के मूर्ती का शिलान्यास किया और 100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.