देश के कई राज्यों में ‘धामी’ का रोड शो

ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिश-बीजेपी
दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी धामी सरकार विदेश के बाद अब देश के विभिन्न राज्यों मे भी रोड शो करेगी. आज चेन्नई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रोड शो किया जा रहा हे इस दौरान रोड शो मे मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद हैं
वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में अधिक से अधिक निवेश आए इस प्रयास में लगे हुए है. इसको देखते हुए आज चेन्नई में रोड शो हुआ. इसके बाद मुंबई और अहमदाबाद में भी रोड शो कर राज्य में अधिक से अधिक निवेश की अपील निवेशकों से की जाएगी।
MOU साइन करने से कुछ नहीं होने वाला-कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार को इन्वेस्टर लाने से पहले राज्य की स्थिति ठीक करनी चाहिए राज्य में सड़कों की स्थिति सबसे पहले बेहतर करनी चाहिए ताकि कोई भी इन्वेस्टर उत्तराखंड आता है तो सबसे पहले प्रदेश साफ सुथरा, अच्छी सड़कों वाला हो तभी निवेश किया जा सकता है हालांकि एम ओ यू साइन करने से कुछ होने वाला नहीं है दिसंबर में इन्वेस्टर समिट के बाद प्रदेश की जनता को सब समझ आ जाएगा।

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.