दीवारों पर नारे लिखकर कौन बिगाड़ रहा राजस्थान चुनाव की आबोहवा ?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच खालिस्तान की मांग लगातार उठने लगी है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब में उठने वाली इस मांग को राजस्थान में हवा देने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर पोस्टर लगाकर खालिस्तान की डिमांड को हवा देने की कोशिश की गई है. सिखों के खास समूह की तरफ से खालिस्तान की मांग की गूंज अब राजस्थान में भी सुनाई देने लगी है. ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक मामला हनुमानगढ़ से आया है. जहां हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवारों पर किसी ने अंग्रेजी में ‘खालिस्तान जिंदाबाद SFJ’ लिखा है. वही इस मामले के सामने आने के बाद हनुमानगढ़ जंक्शन में हड़कंप मच गया. जैसे ही इस मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली तो बिना देरी किये स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने इन दीवारों पर लिखे हुए नारों को पुतवा दिया. वही दुसरी तरफ हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
दीवार पर लिखा खालिस्तान जिंदाबाद
वही रेलवे पुलिस के थाना अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे अस्पताल रोड से पावर केबिन तक जाने वाले रोड पर रेलवे स्टेशन की दीवार पर अंग्रेजी में ‘खालिस्तान जिंदाबाद SFJ जिंदाबाद’ के नारे लिख दिए. बाद में जब यह सूचना रेलवे प्रशासन के पास पहुंची तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने इस मामले की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद उनके निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने तत्काल इन नारों को पुतवा दिया. वहीं मामले को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन के कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगत नारायण चौधरी ने जीआरपी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अशांति और विद्रोह पैदा करने की मामला की शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
रेलवे जंक्शन की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के बाद इनका वीडियो बनाया गया. इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में कहा जा रहा है
‘वाहेगुरु जी दी खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह
ये पुरा मामला हनुमानगढ़ जंक्शन राजस्थान के रेलवे स्टेशन है. जहां खालिस्तान का झंडा लगा दिया गया है. वीडियो में ‘खालिस्तान जिंदाबाद SFJ जिंदाबाद’ बोला जा रहा है. इसके अलावा वीडियो में कहा कि नवंबर 1984 के समय सिख समुदाय के सैकड़ो लोगों को हनुमानगढ़ जंक्शन पर जिंदा जला दिया गया था.
वीडियो में राजस्थान बनेगा खालिस्तान का नारा
वायरल वीडियो में कहा गया है कि राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए अब राजस्थान बनेगा खालिस्तान.
बता दे की खालिस्तान के झंडे इस बात का ऐलान करते हैं कि. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में दिल्ली से लेकर बॉर्डर के उस पार तक रेलवे स्टेशन पर झंडा फहराया जाएगा. जहां सिखों का कत्ल हुआ. वीडियो में कहा कि खून का बदला खून होगा.
कौन है SFJ संगठन ?
हनुमानगढ़ जंक्शन पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद SFJ जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए. ये संगठन अमेरिका में बनाया गया सिख फॉर जस्टिस SFJ है. इस संगठन का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है. अमेरिका में वकील और पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ कीडिग्री ले चुके गुरवंत सिंह पन्नू SFJ का चेहरा है. जो लगातार सुर्खियों में बन चुका है..

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|