टीएमसी सांसद के मिमिक्रि मामले पर जताया दुख

मंगलवार को संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर हंगामा कर रहे सांसदों पर कार्रवाई की गई. लोकसभा के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया. वहीं कई सांसदो ने संसद के मकर द्वार पर लगातार हो रहे निलंबन को लेकर प्रदर्शन किया.इसी बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्रि.वहीं पास खड़े सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते दिखे. मामले को लेकर खुद उपराष्ट्रपति ने कल संसद में बयान दिया था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था की ये बहुत ही निंदनीय और अस्वीकार्य है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बात की. जगदीप धनकड़ ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उनहोंने कहा की पीएम मोदी ने खुद फोन करके मामले पर दुख जाता है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा की जो आज आपको सुनने को मिल रहा है वो मैं पिछले 20 सालों से सुन रहा हूं. और इस तरह के अपमान को सह रहा हूं. देश में उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ संसद में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है
राष्ट्रपति ने भी मामले को बताया निराशाजनक
राष्ट्रपति ने भी खेद प्रकट किया है और घटना को निराशाजनक बताया है. राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा की जिस तरीके से उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया वो निराशाजनक है. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं.’’ इसके साथ ही धनखड़ ने बुधवार को सदन में कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे पर भी निशाना साधा है. जगदीप धनखड़ ने कहा की आप मेरी बेइजत्ती करो मुझे इसकी चिंता नहीं है लेकिन मैं देश के उपराष्ट्रपति, मेरे वर्ग की ,किसान समाज की, बेइजत्ति को बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं अपनी बेइजत्ति पर खून के घूंट पी लेता हूं. लेकिन मुझसे ये बर्दाश्त नहीं होगी की मैंने अपने पद की गरिमा को सुरक्षित नहीं रखा . अपने पद और इस सदन की गरिमा को रखना मेरा काम है. इतनी बड़ी घटना घटी मेरी जाति को अपमानित किया गया मेरे किसान समाज को अपमानित किया लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे चुप हैं. खरगे जी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.