जेल से पत्र लिखकर सुकेश ने कही ये बात..
करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है. लेटर में सुकेश ने लिखा है कि जैकलीन और आसपास फैली नेगेटिविटी को दूर करने के लिए वो इस बार नवरात्रि में व्रत रखेगा. उसे विश्वास है कि मां भवानी कृपा बरसाएंगी. सुकेश ने जैकलीन की खूबसूरती की तारिफ करते लिखा है कि दोहा इवेंट में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थी. जल्द ही दोनों एक साथ रहेंगे. सुकेश ने लिखा कि दुनिया का कोई जेल मुझे जैकलीन फर्नांडिस से दूर नहीं कर सकता. सुकेश के मुताबिक, वो पूरे 9 दिन उपवास रखेगा. मां शक्ति की कृपा बरसेगी और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.
सुकेश ने लेटर में क्या लिखा ?
सुकेश ने लेटर में लिखा कि जल्द ही खुशियां लौटने वाली हैं. सच्चाई का समय आ गया है. वो जैकलीन से पागलों की तरह प्यार करता है. उसके खिलाफ जो भी आरोप हैं, वो सच कभी साबित नहीं होंगे. उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुकेश लेटर में आगे लिखता है, चिंता न करो. मैं तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. मुझे पता है कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो? मैं तुम्हारे लिए जी रहा हूं. तुम मेरी लाइफ लाइन हो.
पहले भी जैकलीन के लिए लिख चुका है लेटर
हालांकि, सुकेश का जैकलीन के नाम ये कोई पहला लेटर नहीं है. इससे पहले भी वो लगभग 4 बार लेटर लिखकर जैकलीन के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुका है. इसी साल मार्च में भी अपने बर्थडे पर सुकेश ने ऐसा ही लेटर लिखा था. फिर अप्रैल में भी उसका एक खत मीडिया के सामने आया था. मई में उसने लेटर के जरिए बताया था कि उसके दिल में क्या चल रहा है. सुकेश हमेशा दावा करता रहा है कि वो जैकलीन के साथ प्यार में था. इस दौरान उसने कई महंगे गिफ्ट भी दिए थे. सुकेश की जैकलीन के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हुई थी.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|