जेल से पत्र लिखकर सुकेश ने कही ये बात..

करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है. लेटर में सुकेश ने लिखा है कि जैकलीन और आसपास फैली नेगेटिविटी को दूर करने के लिए वो इस बार नवरात्रि में व्रत रखेगा. उसे विश्वास है कि मां भवानी कृपा बरसाएंगी. सुकेश ने जैकलीन की खूबसूरती की तारिफ करते लिखा है कि दोहा इवेंट में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थी. जल्द ही दोनों एक साथ रहेंगे. सुकेश ने लिखा कि दुनिया का कोई जेल मुझे जैकलीन फर्नांडिस से दूर नहीं कर सकता. सुकेश के मुताबिक, वो पूरे 9 दिन उपवास रखेगा. मां शक्ति की कृपा बरसेगी और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.

सुकेश ने लेटर में क्या लिखा ?

सुकेश ने लेटर में लिखा कि जल्द ही खुशियां लौटने वाली हैं. सच्चाई का समय आ गया है. वो जैकलीन से पागलों की तरह प्यार करता है. उसके खिलाफ जो भी आरोप हैं, वो सच कभी साबित नहीं होंगे. उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुकेश लेटर में आगे लिखता है, चिंता न करो. मैं तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. मुझे पता है कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो? मैं तुम्हारे लिए जी रहा हूं. तुम मेरी लाइफ लाइन हो.

पहले भी जैकलीन के लिए लिख चुका है लेटर

हालांकि, सुकेश का जैकलीन के नाम ये कोई पहला लेटर नहीं है. इससे पहले भी वो लगभग 4 बार लेटर लिखकर जैकलीन के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुका है. इसी साल मार्च में भी अपने बर्थडे पर सुकेश ने ऐसा ही लेटर लिखा था. फिर अप्रैल में भी उसका एक खत मीडिया के सामने आया था. मई में उसने लेटर के जरिए बताया था कि उसके दिल में क्या चल रहा है. सुकेश हमेशा दावा करता रहा है कि वो जैकलीन के साथ प्यार में था. इस दौरान उसने कई महंगे गिफ्ट भी दिए थे. सुकेश की जैकलीन के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हुई थी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *