जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ललन सिंह ने  दिया इस्तीफा

आखिरकार वहीं हुआ जिसकी चर्चा इतने दिनों से चल रही थी. जेडीयू पार्टी में आखिरकार फेरबदल हो ही गया. ललन सिंह ने जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब ललन सिंह की जगह खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे. वहीं कार्यकारिणी की बैठक में उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिय़ा गया है. वहीं नीतीश कुमार ने ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर कहा की ललन बहुत दिनों से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. फिलाहल वो चुनाव में बिजी होने वाले है इसलिए वो अध्यक्ष पद पर ध्यान नहीं दे पाते इसलिए उनहोंने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे

आपको बता दें की नीतीश कुमार अब जेडीयू के नए अध्यक्ष होंगे जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. खुद ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस बैठक को लेकर दिल्ली पहुंचे जेडीयू नेताओं का कहना है कि पार्टी में जो भी फैसलें लिए गए है हम उस फैसले के साथ हैं.  साथ ही बैठक में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया. जहां कार्यकर्ताओं ने कहा की ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’. कार्यकर्ताओं का कहना है की नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है. वहीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्ष पद के साथ 3 और फेसलों पर  मुहर लगी है. बात करें नीतीश कुमार की तो वो 2003 से अब तक जनता दल यूनाइटेड के पांचवें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में होंगे. शरद यादव 2016 तक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे. उसके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.  आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार के बाद इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. फिर ललन सिंह को आरसीपी सिंह के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. अब फिर दूसरी बार नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. अब सवाल ये उठता है की इस फैसले का क्या असर देखने को मिलेगा. क्या जदयू का 2024 में इसका कोई फायदा मिलने वाला है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *