जहरीली शराब से दो की मौत

आबकारी निरीक्षक और थाना प्रभारी समेत 5 हुए सस्पेंड

खबर उन्नाव से है जहाँ पर जनपद में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत के मामले में आईजी जोन लखनऊ के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है..उन्नाव पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों आरोपियों पर देशी शराब में मिलावट करने का आरोप हैं। वही शराब ठेके से ही बड़े पैमाने पर मिलावट का सामान भी बरामद किया गया है जिसमें ढक्कन और रंगीन पदार्थ आदि शामिल है..जिसके बाद आरोपियों पर मिलावटखोरी और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया..पुलिस ने देशी शराब अनुज्ञापी गोपाल सिंह सोहरामऊ के ठेके को सील कर दिया है..

इधर दोनों मृतक के शव का  अंतिम संस्कार कर दिया गया है.. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ‌वंही तीसरे युवक का कानपुर हैलेट में इलाज चल रहा है..आपको बताते चले कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी निवासी हुलासी, पृथ्वीपाल और जयकरन ने एक साथ ही ठेके से जहरीली शराब पी थी..जिसके बाद तीनो की अचानक तबीयत खराब हो गयी तीनों को लगातार उल्टियां हो रही थी तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर दो की मौत हो गई थी एक की हालत बिगड़ते देख उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां से डॉक्टर ने हालत में सुधार न होने पर कानपुर हैलेट रेफर कर दिया था जहां पर अभी तक उसका इलाज चल रहा है..हालांकि घटना के बाद अनान फानन में लखनऊ आईजी जोन मौके पर पहुँच कर अधिकारियों को सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वही आईजी के निर्देश पर  पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने सोहरामऊ थाना प्रभारी सहित हल्के के दरोगा और बीट में तैनात दो सिपाहियों पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया है..वही पर अगर बात आबकारी विभाग की करी जाए तो आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटित हो गयी और जिले में बैठे जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिर्फ अभियान चलाते रहे हालांकि पुलिस अधीक्षक ने जब अपने विभाग के थाना प्रभारी सहित दरोगा और सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया उसके बाद आबकारी विभाग में तैनात आबकारी निरीक्षक के ऊपर भी कार्यवाही की गई और उनको भी सस्पेंड किया गया।

लेकिन सवालिया निशान तो अभी भी आबकारी विभाग पर ही खड़े हो रहे हैं आखिर कैसे ठेके के अंदर मिलावटी शराब बेची जा रही थी जिला आबकारी अधिकारी शाहब तो आये दिन अपने निरीक्षकों को शराब ठेके की जाँच करने के आदेश देते हैं और निरीक्षकों द्वारा आये दिन शराब के देशी और विदेशी ठेकों की जांच की जाती है तो फिर सोहरामऊ में स्थिति इस ठेके पर कैसे जहरीली शराब बेची जा रही थी..? क्या आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अपनी आँखों पर काली पट्टी बांध रखी है..? इतनी बड़ी घटना हो गयी और जिले में बैठे आबकारी करूणेद्र सिंह कुछ भी बोलने को तैयार क्यो नही है..? अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान आबकारी विभाग का क्यो नही आया…?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *