क्या बिग बॉस के आगे चलेगा घरवालों का दिल-दिमाग और दम

15 अक्टूबर को टीवी शो ‘बिग बॉस’ का आगाज हुआ. बिग बॉस का 17वां सीजन शुरू हो गया है और एक बार फिर छोटे पर्दे पर खूब धूम-धमाका देखने को मिल रहा है. सलमान खान के स्वैग के साथ शुरू हुआ बिग बॉस 17 इस बार काफी अलग है. शो को लेकर अभी तक कई बातें आपके सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कुछ बड़े कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ के बारे में और साथ ही बताते हैं सलमान खान की फीस.
बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान की फीस
वही रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को बिग बॉस 17 के लिए हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये फीस मिल रही है. सलमान, बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड शूट करते हैं. यानी एक हफ्ते में दो एपिसोड और ऐसे में एक एपिसोड के 6 करोड़ रुपये उन्हें मिल रहे हैं. शो करीब 4 महीने चलता है और ऐसे में सलमान खान को बिग बॉस से करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी. सलमान ने बिग बॉस को चौथे सीजन से होस्ट करना शुरू किया था.
विकी जैन की नेटवर्थ के सामने सब फीके
वही अगर बात बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ की तो डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये है. वहीं मुनव्वर फारुकी की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक और रिपोर्ट के मुताबिक विकी जैन की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सनी आर्या, हर साल करीब 60 लाख रुपये कमाते हैं तो वहीं अनुराग डोभाल की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है. शो के लास्ट मिनट एंट्री सना रईस खान पेशे से वकील हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 10-15 करोड़ रुपये है. वहीं नाविद सोले शो के इंटरनेशनल कंटेस्टेंट हैं. जिनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वही आपको ये भी बता दे की बिग बॉस के 17वें सीजन के सबसे अधिक फीस वाले कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे को हर एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये मिल रहे हैं. जबकि मुनव्वर फारुकी को हर हफ्ते के लिए 7-8 लाख रुपये फीस मिल रही है. जो ऐश्वर्या शर्मा और ईशा मालवीय के करीब है. हालांकि ये सब रिपोर्ट्स के आधार पर हैं और इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|