कौन बनेगा राजस्थान का सीएम ?

विधायक दल के बैठक में किसके नाम पर लगेगी मोहर ?
तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में सीएम का ऐलान कर दिया है. वहीं राजस्थान में कौन होगा सीएम का चेहरा इससे भी आज पर्दा हट जाएगा. दरअसल आज बीजेपी ने राजस्थान में विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक 4 बजे से शुरु होगी. वहीं इस 2बैठक की के लिए केंद्रीय मंत्री राजस्थान सहित विनोद तावड़े और सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच चुके है. ये सभी पर्यवेक्षक बैठक में किसे सीएम के पद को सौंपा जाए इस पर चर्चा करेंगे. जिसके बाद सभी विचार विमर्श के बाद आखिर राजस्थान की बागडोर कौन संभालेगा उस नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
पर्यवेक्षक किसको करेंगे पंसद,कौन होगा साइड ?
आपको बता दें की इस बार बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव मैदान में उतरी थी. बीजेपी ने सभी राज्यों में पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. वहीं राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुए थे जिसमें से बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस मात्र 69 सीटों पर सिमट कर रह गई. लेकिन नतीजा आते ही सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के मन में आया वो ये था की आखिर कौन होगा राजस्थान का मुख्य़मंत्री? वहीं इस लिस्ट में वंसुधरा राजे सहित बाबा बालकनाथ, सीपी जोशी, गजेंद्र शेखावत, राजवर्धन राठौड़ दीया कुमारी जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं.
हालाकिं सीपी जोशी ने अपने बयान में कहा है की वो सीएम के दावेदारी वाले लिस्ट में शामिल नहीं है. सीपी जोशी का कहना है की पर्यवेक्षकों के पहुंचने के बाद विधायकों की बैठक होगी जिसमें नाम का ऐलान किया जाएगा. साथ ही सर्वसम्मति से सीएम के नाम पर मोहर लगेगा. साथ ही कहा की बैठक में नेता चुनने के बाद इसका निर्णय आलाकमान लेंगे और सभी नेताओं की इसमें सहमती होगी. शाम तक नाम की घोषणा हो जाएगी , लेकिन मैं इस लिस्ट में शामिल नहीं हुं. वहीं बीजेपी नेता और विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बयान देते हुए कहा है की हमारी पार्टी में एकजुटता है और हमेशा रहेगी. बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है.
एमपी और छत्तीसगढ़ जैसे राजस्थान में होगा कुछ बड़ा ?
सभी को अपने-अपने अधिकार के लिए मांग करना चाहिए इसमें कोई अपराध नहीं है. लेकिन, जो भी फैसला लिय़ा जाएगा वो सामूहिक रूप से लिया जाएगा और ये फैसला सब मानेंगे. और जो इसे नहीं मानता वो अपराधी माना जाएगा. हम सभी लोग साथ हैं और हमेशा ही साथ रहेंगे. वहीं कई विधायकों को कहना है जो भी फैसला आऐगा वो एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह चौकांने वाले हो सकता है. आपको बता दें की एमपी छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सबको चौंका दिया था. एमपी में कई बड़े चेहरों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम पद सौंपा है. वहीं छत्तीसगढ़ की कमान विष्णुदेव साय को दी गई है. ऐसे में कहा जा सकता है की शायद राजस्थान में बीजेपी सीएम पद के दावेदार के नाम से सभी को चौंका सकती है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.