कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट JN.1 ने दी दस्तक

कोरोना वायरस एक ऐसा नाम जिसको सुनकर लोग दहशत में आ जाते है. पूरे विश्व अनगिनत लोगों को अपने आगोस में लेने वाला कोरोना वायरस का नाम सुन कर ही लोग डर जाते है. वहीं तीन लहरों से दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के डर के साय से अभी तक लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.

विश्व के 40 देशों में JN.1 के केस आए सामने

वहीं फिर से एक कोरोना वायरस ने अपने नए सब वेरिएंट के साथ दुनिया में दस्तक दे दी है. इस नए सब वेरिएंट का नाम है JN.1. इस नए सब वेरिएंट JN.1 के केस दुनिया के 40 देशों में सामने आ चुका है. जिसमें भारत भी शामिल है. कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के बारे में कहा जा रहा है की इसका सबसे पहला केस अगस्त में लक्जमबर्ग में मिला उसके बाद ये धीरे-धीरे 36 से 40 देशों में फैल गया.

दूसरे वैरिंयट के मुकाबले आसानी से फैलता है नया वेरिएंट

JN.1 दूसरे वैरिंयट के मुकाबले आसानी से फैलता है. JN.1 को पहले इसे मूल वंश BA.2.86 के हिस्से के रूप में बांटा गया लेकिन WHO ने अब इसे अलग प्रकार के तौर पर बांट दिया है. वहीं ये इस वैरियंट के बारे में ये भी कहा जा रहा है की ये ज्यादा जोखिम पैदा नहीं करता. WHO का कहना है की मौजूदा टीके जेएन.1 और कोविड​​-19 वायरस के दूसरी वेरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारी और मौत की रोकथाम जारी रखेंगे. WHO ने इसे वैरीअंट ऑफ इंटरेस्ट कहा है. फिलहाल भारत में कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं नए सब वेरिएंट JN.1 की बात की जाए तो इसके 21 मामले हैं. कोविड के कारण दो हफ्ते में देश में 16 मौते हुई हैं. ये लोग पहले से कई गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. वहीं भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा हैं.  बधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के एक्टिव केस बढ़कर 2,311 हो गए हैं. 24 घंटे के दौरान केरल में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है. अब तक भारत में कोरोना के 4.50 करोड़ केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ मंत्री  मनसुख मंडाविया ने बैठक बुलाई जिसमें कहा गया है की अब एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय आ गया है.हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *