कॉफी विद करण में धर्मेंद्र की खुली पोल

दूसरे एपिसोड का प्रोमो हुआ रिलीज
कॉफी विद करण सीज़न 8 का दूसरा एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ किया जाना है. इस एपिसोड में करण जोहर के गेस्ट होंगे सन्नी देओल और बॉबी देओल इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया गया. इसमें देओल बंधु जीवन से लेकर करियर के तमाम मसलों पर बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. बता दे की सनी देओल ने गदर 2 की आपार सफलता पर बात की. लेकिन सन्नी ने अपनी इस फिल्म को ‘ऑर्गैनिक ब्लॉकबस्टर’ कहा.. जिसके बाद फिर से ‘पठान’ और ‘जवान’ की कमाई को लेकर बातें शुरू हो गईं. वही बॉबी देओल ने बताया कि सलमान खान ने उनसे कहा था की जब उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था. तो वो सनी देओल के कंधे पर चढ़ गए थे. इस एपिसोड के प्रोमो ने सलमान और शाहरुख, दोनों के फैन क्लब्स को शर्मिंदा कर दिया है.
बॉबी देओल ने खोली पापा धर्मेंद्र की पोल
वही इस शो के नए सीज़न के ओपनिंग एपिसोड पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे. इस एपिसोड पर बहुत हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद शो की व्यूअरशिप आसमान छू गई. वही अब दूसरे एपिसोड में सनी और बॉबी पहुंचे है. और प्रोमो देखकर लग रहा है कि ये एपिसोड भी काफी खलबली मचाने वाला है. करण जौहर ने Gadar 2 की आपार सफलता के लिए सनी देओल को बधाई दी है. फिर पूछा कि सनी अपने इंटरव्यूज़ में कह रहे हैं कि उनकी फिल्म की कमाई ‘ऑर्गैनिक’ है. इसपर करण ने पूछा कि क्या सनी को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में फिल्मों की कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है. इस सवाल के जवाब पर पहले तो सनी जोर से हसने लग पड़े फिर बाद में कहा की. “मुझे पता है कि इस तरह की चीज़ें होती हैं. इसी तरह से सोसाइटी आगे जा रही है.”
पापा के किस पर क्या बोले सनी देओल?
वही आपको बता दे की सनी देओल की Gadar 2 की भारी सफलता की तारीफ करते हुए करण जौहर ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया… वही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धरम पाजी के किस पर चर्चा करते हुए सनी देओल कहते हैं. मेरे पिताजी जो चाहें कर सकते हैं और करने के बाद वह इससे दूर हो जाते हैं।’

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|