कॉन्ग्रेस-सपा में अभी से शुरू हो गया पोस्टर वार

गुस्साए अखिलेश ने खोले कांग्रेस के राज!
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मध्यप्रदेश में NDA यानी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पार्टी के जवाब में INDIA गठबंधन बना. वही लोकसभा चुनाव से पहले पूरा विपक्ष मिलकर जोर आजमाइश कर रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी को धक्का दे दिया है और कहा है की यहां तुम्हारी जरूरत नही है, जब UP मे जरूरत होगी तो देख लेंगे. ऐसे में अखिलेश यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर वॉर करते हुए कहा है की अगर मुझे पहले पता होता की INDIA गठबंध केवल PM मोदी को लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए बना है. तो मैं कभी भी मध्यप्रदेश में कदम नही रखता. इसी के साथ ही गुस्साए अखिलेश ने ये दावा कर दिया है की अब तो सपा चुनाव लड़ेगी. वही इससे पहले सपा ने कहा था की कांग्रेस ने MP में 6 सीट देने पर मंजूरी दी थी. लेकिन जब देने की बारी आई तो एक भी सीट हमें नही दी गई. ऐसे में अखिलेश ने कहा है की सपा जितनी सीटों पर हो सकेगी वो चुनाव लड़ेगी.
INDIA गठबंधन पर अखिलेश का हमला
वही इसके ठीक बाद करीब 3 दर्जन सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है. अब ये तो बात हुई मध्यप्रदेश की लेकिन अब दोनो पार्टियों की लड़ाई ने विकराल रूप ले लिया है. दरअसल, सपा VS कांग्रेस की लड़ाई उत्तर प्रदेश में भी दिखनी शुरू हो गई. पहले कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ‘अरे छोड़ो यार अखिलेश-वखिलेश’ कहा था, लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव को उनकी हैसियत दिखानी शुरू कर दी थी. उन्होंने कह दिया कि समाजवादी पार्टी का मध्य प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं है. तो काहे का गठबंधन? ये बात अब सपा पार्टी के नेताओं को बुरी लग गई. वही बुरी लगी तो लगी. लेकिन सपाइयों ने सीधे लखनऊ में ही पोस्टर लगा दिया कि 2024 में मोदी तो छोड़ो. राहुल गाँधी क्या चीज हैं. और काहे का गठबंधन? अखिलेश भईया बनेंगे प्रधानमंत्री
भावी PM पर सपा और कांग्रेस में पोस्टर वॉर
वही बता दे की ये पोस्टर अभी लगे ही थे की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. इतना ही नही कांग्रेस ने भी नहले पर दहला मार दिया. कॉन्ग्रेस की तरफ से और तीखे पोस्टर लगाए गए. दरअसल, कांग्रेस ने तो 2024 में राहुल गाँधी के लिए पीएम पद का दावा तक कर दिया. इतना ही नही 2027 में यूपी के मुख्यमंत्री पद पर भी दावा ठोका गया है. अब ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है की आज से पहले ये दावे किए जा रहे थे की दोनो पार्टी कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव में मोदी को हराने के लिए तैयारी कर रही थी लेकिन अब दोनों ही आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है.
ऐसे में क्या वाकई INDIA गठबंधन NDA को हराने में कामयाब हो पाएगा ये बड़ा सवाल उठ रहा है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.