केदारनाथ में इस साल VIP लोगों और नेताओं का तांता लगा रहा
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/11/THUMBNAIL-18.jpg)
राहुल गांधी के केदारनाथ पहुंचने पर सियासत गरमाई
उत्तराखंड की प्रसिदध चारधाम यात्रा अंतिम पड़ाव में है। साल दर साल चारधाम यात्रा रिकॉर्ड बनाती जा रही है। इस सीजन की बात करें तो अबतक चारोंधामों के साथ ही हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 लाख पार करने वाला है, जो यात्रा के इतिहास में नया रिकॉर्ड है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत सत्तापक्ष का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की बदौलत श्रद्धालुओं का आंकड़ा आए दिन रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आने वाले दिनों में ये आंकड़ा एक करोड़ भी पार करेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर राहुल केदार पहुंचे- बीजेपी
वहीं केदारनाथ में इस साल वीआईपी लोगों और नेताओं का तांता भी लगा रहा. बाबा केदार के पवित्र धाम में इस यात्रा सीजन के दौरान नेता से लेकर, अभिनेता, क्रिकेटर और उद्योगपति तक खूब पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इसमें सबसे नया नाम हैं। वहीं राहुल गांधी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है। सत्तापक्ष ने चुनावी साल में राहुल गांधी की इस यात्रा को चुनावी यात्रा बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर राहुल गांधी केदारनाथ आएं है जो करोड़ों सनातनियों के बढ़ते सामर्थ्य को भी दर्शाता है.
करोड़ों सनातनियों के बढ़ते सामर्थ्य से घबराई कांग्रेस-बीजेपी
राज्य में एक तरफ जहां राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर घमासान छिड़ा हुआ है तो दूसरी ओर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कई फोटो केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर आने के बाद हंगामा शुरू हो गया है.
![](http://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/09/kajolnarayan-1.jpg)
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.