कागज पर सड़क,जमीन पर भ्रष्टाचार की उखड़ती परत
खबर उन्नाव से है जहाँ भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई गई 2.5 किलोमीटर की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की सड़क से उखड़ी परतो का वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
योगी सुशासन में PWD विभागीय अधिकारी- ठेकेदार का भ्रष्टाचार
कागज पर सड़क, जमीन पर भ्रष्टाचार की उखड़ती परते योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की याद दिला रही है। जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्हीने X अकाउंट पर लिखा उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उधड़ती परते। इसकी जांच होगी या मिल-बाटकर ये मामला भी भाजपा सरकार रफा दफा कर देगी हांलकि खबर सोशल मिडिया में वायरल होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर सड़क को सही बताते में जुटे रहे तो वही सोशल मीडिया पर पीडब्ल्यूडी के घटिया सड़क निर्माण को लेकर तमाम लोगो ने सवाल खड़ा किया।आप को बता दे कि उन्नाव -लालगंज राजमार्ग से सैदपुर गाँव को जोड़ने वाले 2.5 किलोमीटर लंबे लिंक सड़क मार्ग के नवीनीकरण का लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से 39.28 लाख की लागत से टेंडर हुआ था। जिसके तहत कार्यदाई संस्था (ठेकेदार) द्वारा सड़क मार्ग का नवीनीकरण कराया जा रहा था जिसके बाद गाँव के ही एक युवक ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सड़क की परतें उखाड़े वीडियो बना लिया और फिर वीडियो को सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार के भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गए
BJP सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि अमितेश नंन्दू के नाम पर है फर्म ?
अनान फानन में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सीयन हरदयाल अहिरवार अपने चहेते ठेकेदार को क्लीन चिट देकर बचाने की कवायद में जुट गए आखिर बचाये भी क्यो न..क्योकि भ्रष्टाचार की जड़ो को मजबूत करने का ठेका जो भाजपा सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि अमितेश कुमार नंदू के नाम फर्म रजिस्टर्ड है.वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गड्ढे भरने के नाम पर मिट्टी के ऊपर ही डामर की लेयर बिछा दी गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार द्वारा कराये गए सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार को देखने पहुँच गए तो वहां की जो तस्वीरें सामने आई सीधे सरकार के साख पर बट्टा लगाने जैसी है। वही एक ग्रामीण युवक ने निर्माणाधीन सड़क से भ्रष्टाचार की परतें खड़ते वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया X पर लिखा उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उधड़ती परते। इसकी जांच होगी या मिल-बाटकर ये मामला भी भाजपा सरकार रफा दफा कर देगी हालांकि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया और अनान फानन में बिना गंभीरता से जांच किये ही ठेकेदार को क्लीन चिट देकर बचाने में जुट गए
योगी सरकार में भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत कर रहे PWD विभाग के अधिकारी
में पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन हरदायल अहिरवार पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप, जिसमे चीफ इंजीनियर ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन, एई और जेई को निलंबित कर दिया था जिसमे परियर-सरोसी मार्ग के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा था सही रोड को खराब बताकर 5 करोड़ का बजट मांगा था परियर-सरोसी मार्ग के निर्माण को दोबारा बनाने के नाम पर 5 करोड़ का बजट मांगा था। जिसमे प्रमुख अभियंता ग्रामीण की जांच में मामले का खुलासा निकल कर सामने आया था गोपनीय जाँच के बाद दोषियों पर निलंबन की कार्यवाही भी हुवि थी।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.