कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ मिले

धन की बरामदगी को लेकर उत्तराखंड में राजनीति तेज

कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ के काला धन की बरामदगी को लेकर उत्तराखंड में भी राजनीति तीज हो गई हैं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस सांसद के पास 300 करोड़ के काला धन की बरामदगी पर तंज कसते हुए कहा कि उसका स्वरूप पहले ही बदल चुका था और उसकी पहचान इंडियन नेशनल कांग्रेस के बजाय इंडियन करप्ट कांग्रेस हो गयी है। कांग्रेस करप्शन के अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए ऑल टाइम रिकॉर्ड बना रहे हैं ।

नकदी का पाया जाना साहू का निजी मामला है-कांग्रेस

वही कांग्रेस की  प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पार्टी के राज्य सभा सांसद के घर पाई गई नकदी पर भाजपा  की टिप्पणी पर पलटवार किया है। गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि भाजपा को आश्वासन देना चाहिए कि यदि साहू कल उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें क्लीन चिट नहीं दी जाएगी.. नकदी का पाया जाना साहू का निजी मामला है, यह जांच का विषय है।  यदि कुछ समय बाद साहू भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें पहले कुछ अन्य नेताओं की तरह क्लीन चिट दे दी जाएगी।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *