कश्मीर के गुलमर्ग सहित कई इलाकों में बर्फबारी

उत्तर भारत में भी ठंड का दिख रहा असर

उत्तर भारत में ठंड ने दशतक दे दी है. पहाड़ो में बर्फबारी शुरु हो चुकी है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. कश्मीर में तापमान शुन्य से नीचे जा चुका है. कश्मीर के गुलमर्ग सहित कई जगहों पर पर बर्फबारी हुई है. वहीं इसका असर दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. यूपी की बात की जाए तो यूपी के कई जिलों में ठंड के साथ- साथ कोहरे ने दहशत दे दी है. कई जगहों पर कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

ठंड के साथ- साथ कोहरे भी छाया

स बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश की बात कही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में और भी गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 29 नवंबर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है. वहीं, निचली पहाड़ियों में हल्की बारिश और 12,000′ से ऊपर की ऊंचाई वाले मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 01 दिसंबर को मौसम की गतिविधियां हल्की, व्यापक और तीव्र होंगी.इस बीच, मध्य और ऊंचे इलाकों में मध्यम बारिश/बर्फबारी और निचली पहाड़ियों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. उत्तरी पहाड़ों में 02 दिसंबर से मौसम की स्थिति में सुधार होगा. इस सिस्टम के चलते ठंड बढ़ेगी, जिससे उत्तर भारत स्काईमेट की मानें तो उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, एक और चक्रवाती परिसंचरण गुजरात और उससे सटे दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों पर है. वहीं, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 नवंबर से पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच सकता है जिसका असर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी लेकर आएगा. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 30 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

कई जगहों पर बारिश का भी पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक कल और 01 दिसंबर तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आज की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 30 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल शिमला में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. 01 दिसंबर को बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *