उद्यान घोटाले के मामले में धामी सरकार को सुप्रीम झटका
उत्तराखंड के चर्चित उद्यान घोटाले के मामले में उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है.
उद्यान घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिये गए थे
. इस घोटाले में नेताओं के नाम आने के बाद राज्य सरकार सीबीआई जांच का आदेश रुकवाने सुप्रीम कोर्ट गई थी. दरअसल, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिछले साल 26 नवंबर को करोड़ों रुपयों के उद्यान घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिए थे. सीबीआई ने अपनी जांच शुरू भी कर दी. जांच डेढ़ महीने से अधिक समय चली, लेकिन जांच के दौरान कई बड़े नाम आने के बाद सरकार हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने पहुंची थी. उद्यान विभाग में पौध वितरण में धांधली का मामला सामने आने पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यद्यपि,
सरकार ने निदेशक डा एचएस बवेजा को निलंबित कर दिया था
इस मामले में सरकार ने तत्कालीन उद्यान निदेशक डा एचएस बवेजा को निलंबित कर दिया था. साथ ही प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी. वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है यही वजह है कि सरकार इस मामले को सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती वहीं भाजपा की माने तो इस पर जांच पहले ही चल रही है जैसे ही जांच में कोई निर्णय निकलेगा उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.