उत्तराखंड में मूल निवास का मुद्दा फिर से गर्माया

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखण्ड में एक बार फिर मूल निवास का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है . विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 24 दिसम्बर को दून में आहूत मूल निवास स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नामचीन लोग भी वीडियो सन्देश वॉयरल कर रैली को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं ।  उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी वीडियो सन्देश जारी कर अपनी बात कही है। लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के वीडियो सन्देश को जनता वॉयरल करने के अलावा अपने सोशल मीडिया के स्टेटस में भी लगा रहे हैं . लोक गायक नेगी के अलावा कई अन्य प्रमुख व आम लोग सोशल मीडिया के जरिये मूल निवास स्वाभिमान रैली के समर्थन में प्रचार अभियान चलाए हुए हैं। प्रदेश के इस अहम मुद्दे पर जन संगठनों की हुंकार से प्रदेश में राजनीतिक हलचलें बढ़ने लगी हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पेश किया था मजबूत भू-कानून, मूल निवास बिल- जन संगठन

सियासी दलों में मची हलचल के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की जब वह सत्ता में थे तो उनकी सरकार में भू कानून और मूल निवास को लेकर जो बिल पेश हुआ था . वह मजबूत बिल था .अगर वह बिल लागू होता तो आज राज्य में इस तरह की मांग ना उठती ।  लेकिन इस समय वर्तमान सरकार ना तो सही काम कर पा रही है और ना ही जनता की उम्मीद पर खरा उतर रही है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *